उप्र : भदोही जेल में निरुद्ध सपा विधायक की पत्नी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज

उप्र : भदोही जेल में निरुद्ध सपा विधायक की पत्नी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 05:05 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 05:05 PM IST

भदोही, 13 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जाहिद बेग की फरार चल रही पत्नी सीमा बेग के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने और अदालत के आदेश पर भी हाजिर नहीं होने के बाद पुलिस ने सीमा बेग के खिलाफ और एक मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि जाहिद बेग उनके बेटे जाईम बेग और पत्नी सीमा बेग के खिलाफ 13 सितंबर को एक और मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई ने भी धारा 108 (घरेलू सहायिका को खुदकुशी के लिए उकसाने) का मामला दर्ज कर रखा है।

जाईम बेग को उनके आवास से गिरफ्तार कर वाराणसी की जिला जेल में निरुद्ध किया गया, जबकि सपा के विधायक जाहिद बेग द्वारा 20 सितंबर को आत्मसमर्पण करने के बाद उन्हें प्रयागराज जिले की जिला जेल में निरुद्ध किया गया है।

कात्यायन ने बताया कि घटना के बाद से इस मामले में आरोपी सीमा बेग फरार है। इस संबंध में एमपी-एमएलए अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। अदालत के आदेश पर उनके आवास पर पांच अक्टूबर को नोटिस चस्पा करते हुए उन्हें 15 दिन में अदालत में हाजिर होने की मुनादी कराई गई थी।

उन्होंने बताया कि अब अदालत के आदेश पर धारा 85 यानि कुर्की का आदेश प्राप्त हो चुका है। सीमा बेग के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कात्यायन ने बताया कि 13 सितंबर को दर्ज मुकदमे में सीमा बेग के फरार रहने और अदालत में हाज़िर नहीं होने पर मुकदमे के विवेचक कमलेश कुमार की तहरीर पर सीमा बेग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 209 में कोतवाली में मंगलवार को और एक मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत