बलिया (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) जिले में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी द्वारा कथित रूप से छेड़खानी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद मामले में लापरवाही को लेकर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सोमवार को बताया कि जिले के सिकंदरपुर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी मुनीब यादव और आरक्षी विकास कुमार यादव को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि निलंबन आदेश रविवार देर रात जारी किया गया।
सिकंदरपुर थाना प्रभारी विकास चंद्र पांडेय ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को 16 वर्षीय एक किशोरी का शव घर में पंखे से लटका मिला था।
अधिकारियों ने कहा कि घटना से दो दिन पहले लड़की के परिजनों में थाने में शिकायती पत्र देकर एक युवक पर आरोप लगाया था कि वह उनकी बेटी के साथ कोचिंग के रास्ते में छेड़खानी करता है और फोन पर धमकी भी देता है।
परिजनों का आरोप है कि इससे तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरक्षी मुनीब यादव व आरक्षी विकास कुमार यादव ने शिकायती पत्र स्वयं ले लिया था तथा शिकायत के संबंध में पुलिस अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी थी।
उन्होंने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहाीनता को लेकर अधिकारियों ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
भाषा सं जफर मनीषा नेत्रपाल
नेत्रपाल