शाहजहांपुर (उप्र), छह जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में नेपाल से चंडीगढ़ जा रही एक निजी बस घने कोहरे के कारण आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे 10 लोग घायल हो गए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सोमवार को बताया की थाना खुटार अंतर्गत नेपाल से सवारियां भरकर चंडीगढ़ जा रही एक बस जब आसाम रोड पर तिकुनिया पर पहुंची तभी कोहरे के कारण वह सामने चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में 10 लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि हादसे में 10 लोगों को चोटें आई। इनमें से बस का चालक विशाल (44) एवं एक महिला सीता (28) तथा उसका तीन वर्ष का बेटा सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बाकी लोगों को हल्की चोटें होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे की सूचना के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंची, बस तथा ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा