उन्नाव। Principal Ne Madam Se Manga Kiss: सोशल मीडिया में आए दिन ऐसी बहुत सी चीजें वायरल होती है जिसे शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा। वहीं इस बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक प्रिंसिपल के द्वारा महिला शिक्षकों से दुर्व्यवहार किया गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि स्कूल अटेंडेंस के बदले में प्रिंसिपल महिला टीचर से गाल पर किस मांग रहे हैं, जिसके बाद डीआईओएस ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, यह वायरल वीडियो उन्नाव के एक निजी स्कूल का है, जिसमें स्कूल का प्रिंसिपल मैडम से कहता है कि महिला अध्यापक से मजे ही मजे करोगे हाजिरी भी मैं देख लूंगा। अगर तुमको रहना है तो एक शर्त माननी होगी। इस पर महिला शिक्षिका ने पूछा की कौन सी शर्त, तो प्रिंसिपल ने अपने गाल पर किस करने का इशारा कर दिया। इस पर शिक्षिका ने मना करते हुए कहा कि, ये गंदी बात है हम यह नहीं मानेंगे। वहीं इस दौरान किसी ने प्रिंसिपल की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।
Principal Ne Madam Se Manga Kiss: वहीं इस वीडियो की जानकारी लगते ही डीआईओएस स्कूल पहुंचे और कहा कि वीडियो बहुत ही शर्मनाक है। इस पर जांच कर कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच करा रहे हैं जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद लोग आरोपी टीचर की काफी निंदा कर रहे हैं।
#यूपी में अटेंडेंस अभी भी चर्चा में है…
सरकार ने डिजिटल अटेंडेंस का फ़रमान तो वापस ले लिया मगर #उन्नाव के सरकारी स्कूल के मास्टर साहब हाज़िरी लगाने के लिए महिला अध्यापक से “पप्पी” की माँग कर रहे हैं। अटेंडेंस लगानी है… पप्पी दो..!!
*मास्टर साहब* :: महिला अध्यापक से मजे ही… pic.twitter.com/vaFtD1VLMs
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) August 7, 2024
Follow us on your favorite platform: