उन्नाव।Unnao News: उत्तरप्रदेश के उन्नाव से इस वक्त एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला कड़कड़ाती ठंड में मासूम बच्चों के साथ पेट पालने के लिए सब्जी बेंच रही थी तभी नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा महिला के साथ दुर्रव्यवहार कर उसकी सब्जियां फेंक दी गई। नगर पालिका के कर्मचारियों के इस शर्मनाक हरकत का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, इन दिनों नगर पालिका के द्वारा अवैध अतिक्रमण हाटने का काम किया जा रहा है। वहीं सड़क किनारे लगे ठेलों को भी हटाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान कड़कड़ाती ठंड में मासूम बच्चों के साथ पेट पालने के लिए सब्जी बेंच रही महिला पर नगर पालिका के कर्मचारियों को ज़रा भी रहम नहीं आया और इन कर्मचारियों ने महिला की सब्जियों को फेंक दी है। जिसके बाद इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा सकता है कि किस तरह महिला अपने मासूम बच्चों के साथ नगर पालिक का कर्मचारियों से उनकी सब्जी नहीं फेंकने की बात कह रही है।
Unnao News: वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी है। जिसमें उन्नाव के गंगाघाट पालिका कर्मियों द्वारा इस तरह की कार्रवाई ठीक नहीं है। आंशिक जुर्माना भी लगाया जा सकता है ताकि सब्जी विक्रेता को सबक मिले लेकिन उनकी सब्जियां फेंकना किसी तानाशाही से कम नहीं इसके साथ ही यूजर्स ने लिखा कि, योगी जी आपके सरकार में गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। वहीं दूसरे ने लिखा कि, गरीब-मजलूम हैं…जितना जी चाहे ज़ुल्म कर लो…इनका काम सिर्फ सहना है..!
गरीब-मजलूम हैं…जितना जी चाहे ज़ुल्म कर लो…इनका काम सिर्फ सहना है..!
कड़कड़ाती ठंड में मासूम बच्चों के साथ पेट पालने के लिए सब्जी बेंच रही महिला पर नगर पालिका के कर्मचारियों को ज़रा भी नहीं आया रहम!!#viralvideo #उन्नाव #UP pic.twitter.com/9OQFIjUVzi
— Himanshu Tripathi (@himansulive) February 1, 2024