UP News: कर्ज में डूबा ये सिपाही, ऑनलाइन गेम से गवाएं 15 लाख रुपए, अब वीडियो जारी कर दी ये चेतावनी

Soldiers became victims of online game: कर्ज में डूबा ये सिपाही, ऑनलाइन गेम से गवाएं 15 लाख रुपए, अब वीडियो जारी कर दी ये चेतावनी

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 10:18 AM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 10:18 AM IST

उन्नाव: Soldiers became victims of online game इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग को क्रेज इतना बढ़ गया है कि बच्चों से लेकर युवा तक सबकों इसकी लत लग चुकी है। लोग मोटी रकम फंसाकर ऑनलाइन गेमिंग का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आया है। जहां एक डायल 112 ऑफिस में तैनात सिपाही भी इसकी चपेट में आ गया। सिपाही ऑनलाइन गेम में 15 लाख रुपए हार गया।

Read More: Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे चंद्रमा, भगवान गणेश की कृपा से इन राशि वालों की भरेगी तिजोरी, मिल सकती है नौकरी 

Soldiers became victims of online game दरअसल, उन्नाव पुलिस के एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक सिपाही आत्महत्या की धमकी देते हुए मदद की गुहार लगाई है। सिपाही ने बताया कि उनको ऑनलाइन गेम की लत लग गई थी और वे अपने दोस्तों और बैंक से कर्ज लेकर गेम में पैसे लगाए। जिसमें वो 15 लाख रुपए हार गए।

Read More: Fashion Tips: प्लेन साड़ी के साथ कैरी करें फुल वर्क वाले ब्लाउज डिजाइंस, मिलेगा ग्लैमरस लुक 

अब इस कर्ज से परेशान होकर सिपाही ने यह कदम उठाया है। वीडियो में सिपाही ने एसपी (पुलिस अधीक्षक) से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि सभी सिपाहियों के खाते से 500-500 रुपये काटे जाएं, ताकि उससे उसे कुछ राहत मिल सके। सिपाही ने कहा कि इन पैसों से उसका सहयोग किया जाए, नहीं तो उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

Read More: CG News: निगम-मंडलों में नियुक्तियों का दौर जारी, इस नेता को मिली युवा आयोग की कमान, सरकार ने जारी किया आदेश

कानपुर का रहने वाला है सिपाही

आपको बता दें कि सिपाही का नाम सूर्य प्रकाश है। वह कानपूर का रहने वाला है। सिपाही सूर्य प्रकाश उन्नाव पुलिस लाइन में तैनात है। सिपाही का कहना है कि वह अपने जीवन में फंसे कर्ज और ऑनलाइन गेमिंग की लत से बेहद निराश है। उसने यह साफ तौर पर कहा है कि अगर उसे मदद नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो