लखीमपुर खीरी की घटना पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बयान, बोले- मेरे बेटे की हो गई होती हत्या

लखीमपुर खीरी की घटना पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बयान, बोले- मेरे बेटे की हो गई होती हत्या

  •  
  • Publish Date - October 5, 2021 / 03:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

Ajay Mishra’s statement on Lakhimpur incident : नईदिल्ली। लखीमपुर खीरी की घटना पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा है​ कि यह घटना दुखद हैं, इस घटना पर FIR कराने का हक सबको है। उन्होंने FIR कराई है। सबूत इकट्ठे होंगे तो सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी। हम कार्यक्रम स्थल पर नहीं थे न हमारा पुत्र वहां था। ये सारी बातें स्पष्ट हो चुकी हैं। हमें किसी जांच से कहीं कोई समस्या नहीं है।

ये भी पढ़ें: आवाज उठाने वालों के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार का रवैया हिंसात्मक और दमनकारी : प्रियंका गांधी वाद्रा

हम प्रत्येक जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जो लोग दोषी होंगे, जिन्होंने साजिश रची है उन्हें किसी स्तर पर छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो सूचनाएं और जो वीडियो देखने को मिल रहे हैं उनमें गाड़ी के ड्राइवर की वहीं पर खींचकर हत्या की गई। अगर मेरा पुत्र चला रहा होता तो उसकी हत्या हो गई होती। वहां इस तरह हजारों की भीड़ में 10-12 लोग किसी पर गाड़ी चढ़ाकर निकल जाएंगे ऐसा संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें: नई आईपीएल टीमें तीन से चार हजार करोड़ में बिक सकती हैं: वाडिया