Nitin Gadkari Got Angry : सड़कों के रखरखाव में लापरवाही पर भड़के नितिन गडकरी, लगा दी अधिकारियों और ठेकेदारों की क्लास, कहा- अब सस्पेंड करने का रिकॉर्ड बनाऊंगा

सड़कों के रखरखाव में लापरवाही पर भड़के नितिन गडकरी, लगा दी अधिकारियों और ठेकेदारों की क्लास, Union Minister Nitin Gadkari got angry at expressway officials and contractors

  •  
  • Publish Date - September 8, 2024 / 07:08 AM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 07:15 AM IST

गाजियाबाद: Nitin Gadkari Got Angry केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को सड़कों का खराब रखरखाव करने वाली एजेंसियों एवं ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले ‘आपरेटर’ को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। ‘स्वच्छता ही सेवा 2024 – स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ का उद्घाटन करने के लिए गाजियाबाद पहुंचे गडकरी ने ‘ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई)’ का निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां मिलने पर उन्होंने जिम्मेदार लोगों को जमकर फटकार लगायी।

Read More : Jammu Kashmir Voting: जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का महापर्व, 370 हटने के बाद आज जनता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

Nitin Gadkari Got Angry गडकरी ने कटाक्ष के लहजे में कहा, ”मैंने लंबे समय के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग किया है। बहुत काम हुआ है। अब मेरी इच्छा है कि मेरे हाथ से बहुत से लोग ‘रिटायर’ हों, जो काम नहीं कर रहे हैं। कुछ ठेकेदार काली सूची में हों, किसी की बैंक गारंटी जब्त हो।” गडकरी ने चेतावनी दी, ”एसोसिएशन के पदाधिकारी यहां (कार्यक्रम में दर्शकों में) बैठे हैं, सड़कों का रखरखाव अच्छा होना चाहिए। मैंने आज सड़क देखी। इसका रखरखाव बहुत गंदा है। हम आपको छोड़ेंगे नहीं। जो गंदा काम करेंगे, हम उनकी बैंक गारंटी जब्त करने के बाद भी उनको हम काली सूची में डाल देंगे और उनको नया ‘टेंडर’ भरने नहीं देंगे।” गडकरी ने यह भी कहा कि सड़कों का बेहतर रखरखाव करने वाली एजेंसियों और ‘ऑपरेटर’ को सरकार द्वारा विशेष मान्यता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो अच्छा काम करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि जो बुरा काम करेंगे उन्हें व्यवस्था से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने पर्यावरण समर्थक नीतियों और जैव ईंधन जैसी पहल की आवश्यकता पर भी जोर दिया तथा कहा कि मंत्रालय प्रदूषण को कम करने के लिए भारत में लागू की जा सकने वाली योजनाओं के लिए बहुत सारे अध्ययन कर रहा है।

Read More : President Draupadi Murmu : आज से 2 दिवसीय इंदौर-उज्जैन दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल 

गडकरी ने ‘एक्स’ पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा, ”देश को हरित अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से लड़ने के लिए टिकाऊ जीवनशैली को अपनाने के उद्देश्य से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यह पहल शुरु की गई है। इससे न केवल हमारे पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, बल्कि यह हमारे समाज के लिए भी एक प्रेरणादायक कदम है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp