ललितपुर (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के जखौरा थाना क्षेत्र में आलापुर गांव के लखनवाड़ा जंगल की पहाड़ी में शुक्रवार सुबह पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
ललितपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह जखौरा थाना क्षेत्र के आलापुर गांव के लखनवाड़ा के जंगल की पहाड़ी से 25-26 साल की एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है, जिसके सिर में चोट के निशान पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला किसी परिचित के साथ पहाड़ी पर गयी होगी। अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके।
कुमार ने बताया कि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। भाषा सं जफर रंजन
रंजन
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आगरा के खेत में मिले पुरुष और महिला के शव,…
46 mins ago