Uncle stabbed his nephew in the middle of the road

Mirzapur Viral Video : चाचा ने भतीजे को बीच सड़क पर चाकुओं से गोदा, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल

Mirzapur Viral Video : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। चाकूबाजी की सी घटना का वीडियो

Edited By :   Modified Date:  September 30, 2024 / 05:49 PM IST, Published Date : September 30, 2024/5:49 pm IST

मिर्जापुर : Mirzapur Viral Video : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। चाकूबाजी की सी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, यह पूरा मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के सरैया गांव का है। यहां जमीनी विवाद के चलते चाचा ने अपने ही भतीजे पर चाक़ू से हमला कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम जिउती मवैया निवासी अमृतलाल (35) बाइक से बाजार जा रहा था, तभी उसके चाचा लालचंद (40) और हरीराम ने उसे रोककर चाकू से हमला कर दिया। अमृतलाल को चाकू से कई वार किए गए, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया।

सबसे बड़ी बात ये है कि, घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों की भीड़ तमाशबीन बनी रही और किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग खड़े होकर वारदात का वीडियो बना रहे हैं, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आ रहा।

यह भी पढ़ें : GoM on compensation cess : कंपनसेशन सेस पुनर्गठन के लिए गठित मंत्रियों के समूह में मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल, ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स में इन लोगों का नाम है शामिल 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Mirzapur Viral Video :  घटना की सूचना के बाद आलाधिकारी और थाना कोतवाली देहात की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी लालचंद को हिरासत में ले लिया, जबकि दूसरे आरोपी हरिराम की तलाश जारी है। अमृतलाल का फिलहाल वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, अमृतलाल ने बताया कि चाचा लालचंद और हरिराम उसे पुश्तैनी जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहते थे, इसी कारण उस पर हमला किया गया।

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद की भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी घटनाओं में समय रहते मदद करें और पुलिस को तुरंत सूचित करें, ताकि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोका जा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp