Man Run Away with Married Girlfriend
Uncle loved his own niece: फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में रिश्ते में लगने वाले चाचा को अपनी भतीजी से प्यार हो गया। परिवार वाले दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो दोनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें: Hindu Mahasabha ने Jyotiraditya Scindia को दी आंदोलन की चेतावनी | जानिए क्या है वजह….
यह मामला ललौली क्षेत्र के मुत्तौर गांव का है, इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। जहां पर जीने मरने की कसम खाकर चाचा और भतीजी ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी जोड़े की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, बताया जा रहा है कि दूर के रिश्ते के चाचा- भतीजी के बीच लंबे समय में प्रेम संबंध चल रहा था, दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता था। कई बार समझाने के बाद भी जब दोनों ने अकेले में मिलना बंद नहीं किया तो एक बार लड़की को घरवालों ने मारपीट भी की थी।
ये भी पढ़ें:Rajya Sabha Election 2022 : कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार पर धरमलाल कौशिक का बयान | सुनिए क्या कहा.
परिजनों के दबाव के बाद चाचा सूरत चला गया और कुछ समय बाद उसे अपनी शादी के तय होने की बात पता चली तो वह वापस गांव आ गया, फिर उसने अपनी प्रेमिका से साथ कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।