मुजफ्फरनगर: Mama killed bhanji उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि युवती की मामा ने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मामा और उसके बेटे फरार हो गए। घटना के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Mama killed bhanji बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते झूठी शान की खातिर युवती की उसके मामा ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खतौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में 28 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग के चलते झूठी शान की खातिर एक युवती की उसके परिजनों ने शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान हिमांशी (27) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने संवाददाताओं को बताया कि हिमांशी का शव एक लावारिस कार में गोली लगने के निशान के साथ मिला है। प्रजापत ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि हिमांशी की हत्या उसके परिजनों ने की और शव को कार में रख दिया। प्रजापत ने अब तक की छानबीन के हवाले से बताया कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। हिमांशी अपने पिता के निधन की वजह से अपनी मां के साथ मामा के घर में रह रही थी।
ग्रामीणों के अनुसार हिमांशी एक युवक से प्रेम करती थी, हिमांशी की शादी 12 नवंबर को अपने प्रेमी से तय थी, लेकिन उसके मामा सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने विरोध किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
बरेली में गूगल मैप का अनुसरण करने के कारण कार…
58 mins ago