पीलीभीत (उप्र) तीन दिसंबर (भाषा) पीलीभीत में मंगलवार सुबह टनकपुर-पीलीभीत रेल पटरी पर काम कर रहे दो कर्मचारियों की उत्तराखंड की ओर से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के प्रभारी सचिन पटेल ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे रेलवे के ट्रैक मैन उत्तराखण्ड निवासी अमरजीत सिंह राणा (27) एवं एक निजी कर्मी पीलीभीत निवासी शिवा कुमार (18) रेल पटरी पर काम कर रहे थे, तभी टनकपुर से मथुरा जाने वाली ट्रेन आ गई, जिसके चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी। यह दुर्घटना कलेक्टर फार्म पॉलीगंज के पास हुई।
पटेल ने बताया कि लोको पायलट ने हादसे की सूचना रेलवे प्रशासन को दी, तब स्थानीय पुलिस एवं रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इज्जतनगर मंडल के रेलवे पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक पर दो कर्मचारियों की मौत हुई है।
रेलवे पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्ट्या जांच में दुर्घटना का कारण कोहरा बताया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय एवं जी आर पी पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार