उत्तर प्रदेश के शामली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 10:20 AM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 10:46 AM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कांधला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) क्षितिज कुमार सिंह ने बताया कि हादसा रविवार शाम को हुआ जब दोनों बागपत से शामली जिले में अपने गांव भभीसा लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अनुज (25) और उसके चचेरे भाई पवनीश (32) के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक की तलाश कर रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी