उप्र : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

उप्र : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 05:10 PM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 05:10 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), एक जनवरी (भाषा) जिले के बुढ़ाना-बरौत मार्ग पर मंगलवार देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बुढ़ाना थाने के प्रभारी (एसएचओ) आनंद देव मिश्र के मुताबिक, आशीष (28) और विवेक (26) नववर्ष के अवसर पर रात्रि भोज में शामिल होने जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और आगे की विधिक कार्यवाही का जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र मनीषा नोमान

नोमान