उत्तर प्रदेश: सड़क दु्र्घटना में दो युवकों की मौत |

उत्तर प्रदेश: सड़क दु्र्घटना में दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश: सड़क दु्र्घटना में दो युवकों की मौत

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 11:38 PM IST
,
Published Date: December 15, 2024 11:38 pm IST

गोंडा, 15 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा में रविवार को एक मोटरसाइकिल के सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराने की दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सड़के किनारे खड़े वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। इटियाथोक के थाना प्रभारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि तेलियानी गांव के रहने वाले जनार्दन पासवान (25) और शिवा पासवान (19) इटियाथोक बाजार जा रहे थे कि तभी उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े गन्ने से लदे एक वाहन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद दूसरे वाहन का चालक फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)