बलिया में बारात से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की बस की टक्कर से मौत
बलिया में बारात से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की बस की टक्कर से मौत
बलिया (उप्र), 21 अप्रैल (भाषा) बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में एक बस की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। दोनों एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर दुबेछपरा गांव के शुभम कुमार सिंह (22) तथा गौरव कुमार सिंह (25) फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी गांव के एक होटल में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रविवार देर रात लगभग दो बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी नसीराबाद गांव के समीप एक बस से उनकी टक्कर हो गयी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में शुभम कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल गौरव कुमार सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक कुमार शुक्ला ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
भाषा सं आनन्द वैभव
वैभव

Facebook



