नदी में डूबे दो युवक, परिवार के साथ गए थे मखदुमपुर गंगा घाट, दर्जनभर गोताखोर कर रहे तलाश

Two youths drowned in the river, went with the family to Makhdumpur Ganga Ghat, a dozen divers are searching

  •  
  • Publish Date - June 13, 2022 / 11:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

मेरठ :  मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मखदुमपुर गंगा घाट पर दो युवक स्नान करते वक्त गंगा में डूब गए। सोमवार रात तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। हस्तिनापुर थाना के प्रभारी कुंवरपाल सिंह के अनुसार, सोमवार पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के मखदुमपुर गंगा घाट पर परिवार के साथ स्नान करने के लिए पहुंचे दो युवक स्नान करते वक्त गंगा में डूब गए। युवकों की पहचान फलावदा थाना क्षेत्र के गांव मेडू निवासी अमित (23) तथा थाना इंचौली के चिंदोड़ी निवासी शिवम चौधरी (23) के रूप में हुई है।

Read More : रतलाम में फंसा कांग्रेस का पेंच, महापौर टिकट के लिए पिता-पुत्र के बीच जंग! आखिर कौन होगा प्रत्याशी

दोनों युवकों के गंगा में डूबने से गंगा किनारे खड़े लोगों में कोहराम मच गया। वहीं, आनन-फानन में पुलिस दर्जनों गोताखोरों को लेकर गंगा किनारे पहुंची और नदी में डूबे दोनों युवकों की तलाश शुरू कराई। कई घंटों के बाद भी युवकों का कोई पता नहीं लग सका।

Read more :  लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें