Two youths arrested for raping a girl from Assam in Uttar Pradesh

UP Update: रेलवे स्टेशन में पहले युवती से की दोस्ती, फिर धोखे से घर लाकर मिटाई हवस, दोस्त से भी संबंध बनाने के लिए किया मजबूर

रेलवे स्टेशन से पहले की युवती से की दोस्ती, फिर धोखे से घर लाकर मिटाई हवस, Two youths arrested for raping a girl from Assam in Uttar Pradesh

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 11:26 AM IST
,
Published Date: November 7, 2024 9:01 am IST

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में असम की 20 वर्षीय युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, युवती केरल में अपने भाई के घर जाने के लिए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी, जहां उसकी मुलाकात पुणे के 25 वर्षीय व्यक्ति से हुई।

Read More : Morena Mayor Video : महापौर और बीजेपी के पार्षद में तीखी बहस.. मेयर पर लगाए भ्रष्टाचार और कमीशन के आरोप, देखें वीडियो 

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति शादी का झूठा प्रस्ताव रखकर युवती को ट्रेन से आगरा ले आया और उसे किरौली में अपने दोस्त के घर पर रखा, जिसके बाद दोनों दोस्तों ने कथित तौर पर युवती से बलात्कार किया। एक अधिकारी ने बताया कि युवती किसी तरह घर से भागकर किरौली थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। किरौली थाने के प्रभारी केवल सिंह ने कहा, “पांच नवंबर को असम की युवती थाने पहुंची और दावा किया कि वह केरल में अपने भाई के पास जाने के लिए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इस बीच, पुणे का निवासी मनोज युवती के संपर्क में आया और उसे शादी का झूठा प्रस्ताव देकर गुमराह करके ट्रेन से आगरा ले आया।”

Read More : Indian Railways News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, छठ के बाद घर से वापस लौटने में अब नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने यहां से कई स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान 

वह युवती को आगरा के किरौली में अपने दोस्त कान्हा के घर ले गया और दुष्कर्म किया, इसके बाद कान्हा ने उससे बलात्कार किया। इस संबंध में आगरा जिले के किरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है तथा युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। थाना प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि मनोज और कान्हा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 
Flowers