बरेली में बिजली के तार के संपर्क में आने से दो किशोरों की मौत, एक झुलसा

बरेली में बिजली के तार के संपर्क में आने से दो किशोरों की मौत, एक झुलसा

  •  
  • Publish Date - July 19, 2024 / 10:00 PM IST,
    Updated On - July 19, 2024 / 10:00 PM IST

बरेली (उप्र), 19 जुलाई (भाषा) बरेली के फरीदपुर कस्बे में शुक्रवार को ट्यूबवेल के हौद में गिरे बिजली के तार के संपर्क में आने से दो किशोरों की मौत हो गयी और एक झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने बताया कि फरीदपुर कस्बे में नए रोडवेज बस अड्डे के पीछे सीएएस इंटर कॉलेज के फार्म हाउस पर बने ट्यूबवेल के हौद में अचानक 11 हजार बोल्ट का विद्युत तार टूटकर पानी में गिर गया, जिससे हौद में नहा रहे दो किशोरों की मौत हो गई और एक अन्य किशोर झुलस गया।

सीओ ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सीओ ने बताया कि मृतकों की पहचान फरीदपुर कस्बा के मोहल्ला परा मौनी महादेव मंदिर के पास के रहने वाले गंगू के पुत्र कृष्णा (14) और पम्पी के पुत्र जय सिंह (12) के रूप में हुई। घायल रामू (15) उपचाराधीन है।

भाषा सं आनन्द आशीष

आशीष