दो तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की स्मैक बरामद

दो तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की स्मैक बरामद

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 05:24 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 05:24 PM IST

अमेठी (उप्र), 30 दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले के इन्हौना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को करीब 50 लाख रुपये मूल्य की 500 ग्राम स्मैक बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने बताया कि नशामुक्त अमेठी अभियान के तहत इन्हौना-सुबेहा मार्ग पर निरीक्षण के दौरान पुलिस ने दो लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली जिस दौरान उनके पास से 500 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।

उनके मुताबिक, बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में दो तस्करों बाराबंकी के हैदरगढ़ निवासी वकील और अमेठी के जगदीशपुर के रहने वाले शमशीर आलम को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान