मुजफ्फरनगर (उप्र), 23 जनवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना क्षेत्र में दो किशोरवय बहनों की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) आदित्य बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि फुगाना थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर सागरी गांव में काजल (17) और मनीषा (16) की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। लड़कियों के माता-पिता ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
बंसल ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर वायरल होने पर यह घटना प्रकाश में आयी जिसके बाद पुलिस की एक टीम गांव पहुंची और जांच शुरू की।
उन्होंने कहा, ”हम मृतक लड़कियों के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।”
पूर्व ग्राम प्रधान बसंत मलिक ने दावा किया है कि दोनों बहनों ने पारिवारिक विवाद की वजह से 17 जनवरी को जहर खा लिया था जिससे उनकी मौत हो गयी।
भाषा सं. सलीम पवनेश
पवनेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)