सड़क दुर्घटना में दो स्कूली बच्चों की मौत

सड़क दुर्घटना में दो स्कूली बच्चों की मौत

सड़क दुर्घटना में दो स्कूली बच्चों की मौत
Modified Date: January 27, 2025 / 08:50 pm IST
Published Date: January 27, 2025 8:50 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बेदूपार चौराहे के पास सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब तेज गति वाले एक वाहन ने उन्हें उस समय टक्कर मार दी, जब वे छुट्टी के दौरान स्कूल से बाहर निकले थे।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान रवीश कुमार (8) और प्रिंस (12) के रूप में हुई है। मूल रूप से बिहार के गोपालगंज का रहने वाला रवीश अपनी पढ़ाई के लिए अपने चाचा गुड्डू के पास रह रहा था। प्रिंस स्थानीय निवासी था।

 ⁠

टक्कर से दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (तमुकीराज) अमित सक्सेना ने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

भाषा सं जफर संतोष

संतोष


लेखक के बारे में