अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 02:20 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 02:20 PM IST

बलिया (उप्र), 28 नवंबर (भाषा) जिले के नरही थाना क्षेत्र में दो लोगों को थाने पर लाकर उनसे अवैध वसूली करने के आरोप में दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि नरही थाना अंतर्गत एक प्रकरण संज्ञान में आया है कि थाना क्षेत्र के भरौली गांव के रुदल यादव को गत 25 नवंबर को थाने पर तैनात दो पुलिस कर्मी कांस्टेबल कौशल पासवान और श्रीशलाल बिन्द उठाकर थाने पर ले आए और उससे बैरक में ले जाकर डरा धमका कर पैसों की वसूली की गयी।

घटना के समय रुदल यादव अपने खेत में काम कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार रुदल यादव द्वारा दी गई इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी (सदर) से जांच कराई गयी जिसमें प्रथम दृष्टया दोनों आरक्षियों की संलिप्तता पायी गयी।

उन्होंने बताया कि इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल कौशल पासवान व श्रीशलाल बिन्द को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एंव अनुशासनहीनता बरतने के आधार पर निलंबित किया गया है। निलंबन के आदेश बुधवार को रात्रि जारी किए गए।

पुलिस विभाग के मीडिया प्रकोष्ठ के अनुसार इस मामले में नरही थाने में बुधवार देर रात्रि रुदल यादव की तहरीर पर दोनों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

नरही थाना पूर्व में भी इसी तरह की अवैध गतिविधियों से जुड़ा रहा है। गत 25 जुलाई को वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने नरही थाना क्षेत्र में बिहार सीमा पर पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों से अवैध वसूली के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया था।

इस मामले में नरही थाने के प्रभारी पन्ना लाल और और अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।

भाषा सं राजेंद्र नरेश

नरेश