उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मकान निर्माण के दौरान दो लोगों की करंट लगने से मौत

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मकान निर्माण के दौरान दो लोगों की करंट लगने से मौत

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 09:46 AM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 09:46 AM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 दिसंबर (भाषा) शामली जिले में मकान निर्माण स्थल पर काम करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आकर करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम जिले के गंगेरू गांव की है।

कांधला पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) एस कुमार ने बताया कि मुनव्वर (27) और उजैर (19) एक कॉलम खड़ा करने का काम कर रहे थे तभी एक सरिया मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली के तार से छू गया।

दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं जफर खारी

खारी