सहारनपुर (उप्र), 14 दिसंबर (भाषा) देवबंद थाना अंतर्गत दो मुस्लिम युवतियों के हिजाब उतार कर उनकी पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि 13 दिसंबर को देवबंद थाना क्षेत्र में एक युवती ने तहरीर दी, जिसमें उसने बताया कि 11 दिसंबर को वह दारुल उलूम में अपने रिश्तेदारों से मिलकर अपनी बहन के साथ वापस लौट रही थी।
तहरीर के मुताबिक, रास्ते में एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने उनसे सहारनपुर जाने का रास्ता पूछा तो वे उसे रास्ता बताने लगीं, इसी बीच आसपास के कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए, उनके साथ बदतमीजी व गाली गलौज की और जबरदस्ती उनका हिजाब उतार दिया।
उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
जैन ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और वायरल वीडियो के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बाकी लोगों की वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र जोहेब
जोहेब