गोरखपुर, छह नवंबर (भाषा) गोरखपुर के चिलुआताल इलाके में 35 वर्षीय व्यापारी का शव मिला है जिसकी हत्या गला काटकर की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इसी क्षेत्र में एक खाई से 40 वर्षीय वेल्डर का शव भी बरामद किया गया।
चिलुआताल थाने के प्रभारी (एसएचओ) अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि यादव टोला निवासी और रेडीमेड गारमेंट के व्यापारी अनिल गुप्ता का शव उनके घर से महज 500 मीटर दूर एक मैरिज हॉल के पास सड़क किनारे मिला।
उन्होंने बताया कि शव के गर्दन पर एक घाव था, जो किसी धारदार हथियार से किया गया प्रतीत होता है।
परिवार के अनुसार, गुप्ता रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद करके किसी पार्टी में गए थे और बाद में उनका फोन बंद आने लगा। अगली सुबह परिवार को उनका शव सड़क किनारे मिला और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि परिवार को संदेह है कि वह किसी साजिश का शिकार हुए हैं।
दूसरा शव वेल्डर काली चरण का है, जो उसके घर से कुछ ही दूरी पर एक खाई में मिला।
एसएचओ ने बताया कि शव पर चोट का कोई निशान नहीं दिखा है, लेकिन शव की स्थिति के आधार पर पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मैं मंत्री पद से हटाए जाने के लिए तैयार हूं:…
5 hours agoआगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18…
7 hours agoउप्र : मां और चार बहनों की हत्या मामले में…
8 hours ago