गोंडा (उप्र) सात अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में करीब 17 वर्ष पूर्व दर्ज एक हत्या के मुकदमे में फरार दो इनामी अभियुक्तों को सोमवार को अयोध्या जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने सोमवार को बताया कि जिले के नवाबगंज थाना इलाके में छह जून 2007 को महावीर सिंह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
एसपी के अनुसार इस मामले में गोबिन्द उर्फ संजय उर्फ विजय चेला सियानाथ एवं सीताराम दास उर्फ विजय चेला राम शरण दास हनुमान कुटी रामघाट अयोध्या को अभियुक्त बनाया गया था।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी भेष व नाम बदल-बदल कर पुलिस को चकमा देकर बच रह रहे थे। हालांकि अदालत द्वारा जारी इनकी गिरफ्तारी के वारंट के क्रम में तलाश की जा रही थी।
एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर उनके द्वारा 15—15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
उन्होंने बताया कि सोमवार को अयोध्या जिले के राम जन्मभूमि थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय और उनकी टीम ने सीताराम उर्फ विजय को रामकोट से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद दूसरे आरोपी संजय उर्फ विजय उर्फ गोबिन्द को लक्ष्मण किला से गिरफ्तार किया।
अयोध्या पुलिस ने आज शाम दोनों को गोंडा लाकर रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)