पीलीभीत में घने कोहरे में वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो कारोबारियों की मौत

पीलीभीत में घने कोहरे में वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो कारोबारियों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 04:04 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 04:04 PM IST

पीलीभीत (उप्र) 23 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के बिलसंडा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दो लकड़ी कारोबारियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

बिलसंडा थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि घटना भीखमपुर गांव के बकानिया मोड़ के पास आज सुबह लगभग 10 बजे हुई।

बिलसंडा थाना पुलिस के अनुसार गौहनिया के रहने वाले तीन लकड़ी कारोबारी बिल्लू (45), मुंशी (40) और रंजीत तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी भीखमपुर गांव के बकानिया मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने घने कोहरे के कारण उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

दुर्घटना में मुंशी की मौके पर ही मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाये गए घायल बिल्लू और रंजीत को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां बिल्लू की भी मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार के अनुसार, रंजीत की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है और उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

भाषा सं जफर पवनेश रंजन

रंजन