मुजफ्फरनगर (उप्र), 23 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के रामराज थाना क्षेत्र में देवल चौकी के पास दिल्ली राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने कहा कि यह घटना तब हुई जब सुमित (24) और अमन (21) बिजनौर से लौट रहे थे, तभी तेज गति से आ रही एक रोडवेज बस ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा कि बस का चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया जिसे पकड़ने के लिए तलाशी शुरू की गई है।
एक अन्य घटना में, यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में उत्तराखंड रोडवेज की बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो यात्री घायल हो गए। क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने कहा कि बस में 32 यात्री सवार थे और यह दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार