सहारनपुर (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले में दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे इनपर सवार चार लोग तेज गति से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात कलसिया छुटमलपुर मार्ग पर देहात कोतवाली क्षेत्र के निवासी 40 वर्षीय अनिल अपनी पत्नी पूनम (35 ) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर संसारपुर के निकट सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से हो गई जिसपर इस्माइलपुर निवासी विनय और मोन्टू सवार थे।
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद चारों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरने के बाद तेज गति से आ रहे एक ट्रक के चपेट में आ गए।
पुलिस ने बताया कि ट्रक ने अनिल, विनय, पूनम और मोन्टू को कुचल दिया और अनिल और विनय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला पूनम ओर मोन्टू गम्भीर रूप से घायल हो गये।
अनिल एक शादी समारोह से लौट रहे थे। सूचना मिलते ही थाना बेहट पुलिस मोके पर पहुंची और चारों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गई जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और दोनों घायलों को किसी बड़े अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
भाषा सं जफर मनीषा संतोष
संतोष