सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 01:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

जालौन (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।

उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद पांडेय ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र में गढर गांव के नजदीक सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक कल्लू (24), सीताराम (27) और अवध बिहारी (26) गंभीर रूप घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने कल्लू और सीताराम को मृत घोषित कर दिया।

एसएचओ ने बताया कि गंभीर रूप से घायल अवध बिहारी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया है।

पांडेय ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश की जा रही है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

भाषा सं जफर

प्रशांत शाहिद

शाहिद