बलिया, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी मंगलवार को देर रात्रि अपने परिजनों से झगड़ा होने के बाद घर से हैदराबाद जाने के लिए टेंपो से निकली और रेलवे स्टेशन आई।
पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास मंटू यादव (19) और अमित प्रजापति (22) किशोरी को बहला फुसलाकर दुबहर थाना क्षेत्र के एक मठ के पास बांध पर ले गए और दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर बुधवार को मंटू यादव और अमित प्रजापति के विरुद्ध बीएनएस की सुसंगत धारा और पॉक्सो अधिनियम की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने बुधवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भाषा सं राजेंद्र मनीषा रंजन
रंजन