नींव खोदने के दौरान पड़ोसी की दीवार ढहने से दो राजमिस्त्री की मृत्यु

नींव खोदने के दौरान पड़ोसी की दीवार ढहने से दो राजमिस्त्री की मृत्यु

नींव खोदने के दौरान पड़ोसी की दीवार ढहने से दो राजमिस्त्री की मृत्यु
Modified Date: April 14, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: April 14, 2025 8:35 pm IST

फर्रुखाबाद (उप्र), 14 अप्रैल (भाषा) फर्रुखाबाद में कादरी गेट थानाक्षेत्र के मोहल्ला अल्लानगर बढ़पुर में सोमवार को नींव खोदने के दौरान अचानक पड़ोसी की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो राजमिस्त्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अल्लानगर बढ़पुर मोहल्ले में राघव दुबे के भूखंड पर नींव की खुदाई का कार्य चल रहा था, उसी दौरान अचानक पड़ोसी अमरीश तिवारी की दीवार भरभराकर राजमिस्त्रियों पर गिर गया और उसकी चपेट में कई मजदूर भी आ गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसने मिस्त्रियों–इशरत (50) और रंजीत (50) को मलबे से बाहर निकाल कर लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

प्रियदर्शी ने बताया कि दोनों राजमिस्त्रियों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में