बिजनौर (उप्र), 16 फरवरी (भाषा) बिजनौर जिले के चांदपुर इलाके में सड़क हादसे में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
चांदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम मेरठ उर्जा भवन से संबद्ध अधीक्षण अभियंता संजीव वर्मा (50) चालक शादाब (30) के साथ कार से नूरपुर से लौट रहे थे, तभी चांदपुर में बिराल के पास एक नील गाय कार से टकरा गयी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सिंह ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना