बिजनौर में सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत, दो घायल

बिजनौर में सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत, दो घायल

बिजनौर में सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत, दो घायल
Modified Date: July 26, 2024 / 12:31 pm IST
Published Date: July 26, 2024 12:31 pm IST

बिजनौर (उप्र), 26 जुलाई (भाषा) बिजनौर जिले के अफजलगढ़ इलाके में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गयी और दो घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अफजलगढ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजनी कुमार ने बताया कि शुक्रवार लगभग ढाई बजे थाना अफजलगढ के आसफाबाद से बरेली के थाना शेरगढ़ के गांव पनवाड़िया से 30 कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए दो पहिया वाहनों से गुजर रहा था। तभी जत्थे की एक बाइक अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकराकर एक स्कूटी पर गिर गयी।

सीओ ने बताया कि इस दुर्घटना में बाइक सवार दो कांवड़िये और स्कूटी सवार दो कांवड़िये घायल हो गये। पुलिस तत्काल चारों घायलों को सीएचसी ले गयी, जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार शिवम (24) और अखिलेश (22) को मृत घोषित कर दिया जबकि स्कूटी सवार रामबहादुर और उत्कर्ष का उपचार चल रहा है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द नरेश

नरेश


लेखक के बारे में