उप्र : ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो व्यक्तियों की मौत

उप्र : ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो व्यक्तियों की मौत

उप्र : ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो व्यक्तियों की मौत
Modified Date: April 11, 2025 / 11:03 am IST
Published Date: April 11, 2025 11:03 am IST

मैनपुरी (उप्र), 11 अप्रैल (भाषा) मैनपुरी-करहल मार्ग पर दन्नाहार थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार शाम सब्जी विक्रेता देवेंद्र (40) और उसका दोस्त अजेंद्र उर्फ तीती यादव (48) अपने दोस्त ओम (28) के अंतिम संस्कार में शामिल होने करहल थाना क्षेत्र के गांव मानिकपुर गए थे।

सिंह के अनुसार, मानिकपुर से दोनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जब वे थाना दन्नाहार के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। राहगीरों ने शोर मचाया और ट्रक का पीछा किया, जिसके बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हादसे में देवेंद्र और अजेंद्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को सूचना दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

सीओ (नगर) ने यह भी बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में