मिर्जापुर (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मंगलवार को ड्रमंडगंज कोतवाली क्षेत्र में गरबर्दा पुल के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराने से दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रशांत मिश्रा (20) और धर्मराज (65) मोटरसाइकिल से हलिया बाजार जा रहे थे तथा रास्ते में गरबर्दा पुल के पास उनकी मोटरसाइकिल बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकरायी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान