मथुरा, 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर अकबरपुर से मथुरा आ रही एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। पुलिस ने बताया कि हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जैंत थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि चौमुहां कस्बे के पास यह हादसा बृहस्पतिवार रात उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।
उन्होंने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से ट्रक में जा फंसा।
कुमार के अनुसार, हादसे में कार चालक और उसके साथ बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अकबरपुर निवासी गिरधर (25) और उसके दोस्त देवेंद्र सिंह (28), जबकि घायल की पहचान रामकिशन (34) के रूप में हुई है।
कुमार के मुताबिक, मृतक के भाई ने जैंत थाने में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़ कर फरार हो गया।
भाषा
सं जफर पारुल
पारुल