प्रतापगढ़ में मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

प्रतापगढ़ में मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 09:54 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 09:54 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 12 अक्टूबर (भाषा) प्रतापगढ़ में शनिवार को करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घटना जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर शिवगढ़ तूरी गांव में उस समय हुई जब पांच लोगों का एक समूह हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया, ‘‘रंजीत कुमार (36) और अरुण कुमार सिंह (46) को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा।’’

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी