कौशांबी (उप्र), तीन जनवरी (भाषा) जिले के सैनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के कच्ची दीवार ढह जाने से मलबे में दबकर एक बुजुर्ग महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सैनी थाना के प्रभारी बृजेश करवरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के अझुवा कस्बा निवासी शरीफ (56) बीती रात अपनी मां शकीला बानो (86) और शाह मोहम्मद (12) के साथ कच्ची दीवार के बने छप्परनुमा मकान में सो रहा था।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार भोर में अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई जिसके मलबे में तीनों दब गए। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक शकीला बानो और शरीफ की मौत हो गई थी।
मलबे में दबने से गाय की एक बछिया की भी मौत हो गई। करवरिया ने बताया कि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल शाह मोहम्मद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
भाषा सं राजेंद्र संतोष
संतोष