मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
मुजफ्फरनगर (उप्र) 17 अगस्त (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार शाम तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर के पास दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई जब पैदल जा रहे गोपाल, जगरूप और तुषार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गोपाल (35) और जगरूप (40) की मौके पर ही मौत हो गई और तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रजापत ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी

Facebook



