मुजफ्फरनगर (उप्र), 24 दिसंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक पुलिस कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत शामली-मुजफ्फरनगर राजमार्ग पर पिन्ना बाईपास के पास एक कार के डिवाइडर से जा टकराने से कांस्टेबल दीपक कुमार (30) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब शामली जिले में तैनात कांस्टेबल दीपक कुमार अपनी कार से मुजफ्फरनगर से शामली जा रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में मंगलवार को जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-देहरादून मार्ग पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से हनी (22) नामक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीनों मोटरसाइकिल से हरिद्वार से गाजियाबाद लौट रहे थे।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान