उत्तर प्रदेश में बारिश से दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बारिश से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 11:18 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 11:18 PM IST

लखनऊ, 17 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी और राज्य के 24 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।

राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों (रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे तक) के दौरान फतेहपुर और रायबरेली में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी कछला ब्रिज (बदायूं), गाजीपुर, बलिया व फतेहगढ़ में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि घाघरा नदी का जलस्तर एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी), (तुर्तीपार), बलिया और अयोध्या में खतरे के निशान को पार कर गया है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में 4.1 मिमी बारिश हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 24 जिलों में बाढ़ की स्थिति है। इन जिलों में लखीमपुर खीरी, गोंडा, सीतापुर, फरुखाबाद, बहराइच, बाराबंकी, बदायूं, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि बाढ़ के कारण 3,379 घर क्षतिग्रस्त हो गए और सरकार ने 3,160 लाभार्थियों को राहत प्रदान की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ के कारण अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया गया है।

भाषा सलीम जितेंद्र

जितेंद्र