भदोही में एसयूवी और मोटरसाइकिल की टक्कर, दो युवकों की मौत

भदोही में एसयूवी और मोटरसाइकिल की टक्कर, दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 3, 2024 / 12:45 AM IST,
    Updated On - September 3, 2024 / 12:45 AM IST

भदोही (उप्र) दो सितंबर (भाषा) भदोही जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली इलाके के अहमद गंज रेलवे ओवर ब्रिज पर सोमवार देर शाम एक एसयूवी और बाइक के आमने-सामने से हुई टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भदोही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ओवर ब्रिज पर एक बाइक पर सवार विवेक श्रीवास्तव (35) और अमित मौर्या (28) लिप्टन चौराहा आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमित मौर्या बाइक सहित करीब तीस फ़ीट नीचे सर्विस लेन पर जा गिरा जबकि विवेक डिवाइडर से टकराया। उन्होंने बताया कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

एसएचओ ने बताया कि दोनों मृतक शहर की रजपुरा कालोनी की रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि एसयूवी को कब्ज़े में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज