मुजफ्फरनगर में मोटरसाइकिल पेड़ से टकराने से दो व्यक्तियों की मृत्यु

मुजफ्फरनगर में मोटरसाइकिल पेड़ से टकराने से दो व्यक्तियों की मृत्यु

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 04:41 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 04:41 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) जिले में शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि घटना बारिश की स्थिति के बीच भोपा पुलिस थाना अंतर्गत मोरना-भोजहरी मार्ग पर चचरोली गांव के पास हुई।

क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने कहा, “पीड़ित भोजहरी से मोरना लौट रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान अंकित (27) और सर्वेश (22) के रूप में हुई है।”

उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार तीसरा व्यक्ति सुमित गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा सं राजेंद्र जोहेब

जोहेब