दो पत्रकारों को मारी गोली, मची अफरातफरी, जांच में जुटी पुलिस

Two journalists shot, police are investigating : दो पत्रकारों को मारी गोली, मची अफरातफरी, जांच में जुटी पुलिस

  •  
  • Publish Date - July 15, 2022 / 12:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

Two journalists shot : नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के लखिमपुर खीरी के नजदीक स्थित सोनभद्र में दो पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सोनभद्र जिले के रायपुर थान क्षेत्र के खलियारी बाज़ार में गुरुवार की रात मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दो पत्रकारों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

थानाधिकारी प्रणव श्रीवास्तव ने यहां बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे दो प्रमुख दैनिक अख़बारों के क्षेत्रीय पत्रकार श्याम सुंदर पांडेय एवं लड्डू पांडेय खलियारी बाज़ार स्थित एक होटल पर बैठे हुए थे, तभी एक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने दोनों पत्रकारों को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मची अफ़रातफ़री के बीच पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफ़र कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें