Same Sex Marriage In UP

Same Sex Marriage In UP: डांस करते-करते एक दूसरे के प्यार में पड़ी दो युवतियां, मंदिर में रचाई शादी, खाई जीने मरने की कसमे

Same Sex Marriage In UP दो युवतियों ने आपस में किया समलैंगिक विवाह, भगड़ा भवानी मंदिर में मां के प्रीतिमा को साक्षी मानकर शादी के बंधन में बंधी

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2024 / 10:53 AM IST
,
Published Date: January 9, 2024 10:53 am IST

Same Sex Marriage In UP: देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया से वड़ी ही अनोोखी खबर सामने आई है। यहां प्रेम में पड़ी दो युवतियों ने आपस में शादी रचाई है जोकि अब चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, लार थाना क्षेत्र के एक वार्ड निवासी युवक ग्राम सभा चनुकी में आर्केस्ट्रा का संचालन करता है।आर्केस्ट्रा में कार्य कर रही 28 साल की जयश्री राउल निवासी विशाल लक्ष्मीपुर साउथ 24 परगना वेस्ट बंगाल व राखी दास साल 23 निवासी अक्षयनगर रिफ्यूजी कालोनी साउथ 24 परगना वेस्ट बंगाल करीब दो साल से एक दूसरे के साथ पति पत्नी के तरह रहती थी। दोनों युवतियों को प्यार का नशा ऐसा चढ़ा की सोमवार को मझौली राज में स्थित भगड़ा भवानी माता मंदिर में देवी मां को साक्षी मानकर एक दुसरे के साथ शादी रचा ली।

Same Sex Marriage In UP: जयश्री राउल ने बताया कि बहुत दिनों से हम लोग शादी करना चाहते थे। हम लोग भाटपाररानी तहसील से नोटरी ब्यानहल्फ़ी भी बनवा कर लाये हैं। शादी करने के लिए दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में कुछ दिन पूर्व गए थे लेकिन वहां के पुजारी कहे कि डीएम से अनुमति लेकर आओ तब यहां शादी होगी। हम लोग परेशान थे लेकिन आज भगड़ा भवानी माता मंदिर में शादी कर जन्मों जनम तक एक दूसरे के साथ रहने की कसम खा लिए हैं। समलैंगिक विवाह को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। उधर दो युवतियों के आपस में हो रही शादी देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।

देवरिया से घनश्याम मिश्र की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें- MP Local Election Update: उपचुनाव की मतगणना शुरू, इतनी पंचायत और नगरीय निकायों के लिए हुआ था मतदान

ये भी पढ़ें- Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में घने कोहरे और शीतलहर का सितम, फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers