Journalist murder in Sehore
कौशंबी: Two Girl Dies after Have Chocolate जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दो बहनों की संदेहास्पद मौत होने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। वहीं, दो अन्य लड़कियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल दोनों का अस्पताल में उपचार जारी है। परिजनों का आरोप है कि चारों लड़कियों को पड़ोसी ने चॉकलेट खिलाई थी जिसमें जहर था। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Two Girl Dies after Have Chocolate मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव की है। यहां रहने वाले राजकुमार प्रजापति बुधवार शाम परिवार सहित खाना पीना खाकर छत पर जाकर सो गए। इसके बाद गुरुवार सुबह उनकी 8 साल की बेटी वर्षा सोकर नहीं उठी तो राजकुमार ने उसे जगाने की कोशिश की। वर्षा के बिस्तर के पास टॉफी का रैपर पड़ा था।
राजकुमार ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि 8 साल की बेटी वर्षा, 4 साल की आरुषि पुत्री अशोक, 8 साल की साधना पुत्री वासुदेव, 7 साल की शालिनी पुत्री वासुदेव ने टॉफी खाई थी। इसके बाद चारों की तबीयत बिगड़ने लगी। उनके पेट में दर्द के साथ ही उल्टी और दस्त होने लगे। बच्चियां अचेत होने लगीं। आनन-फानन में परिजन बच्चियों को लेकर सीएचसी इस्माइलपुर कड़ा में पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां भी तबीयत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने तीन बच्चियों वर्षा, साधना व शालिनी को प्रयागराज के चिल्ड्रेन अस्पताल रेफर किया।
दो सगी बहनें साधना और शालिनी की रास्ते में मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। बच्ची के पिता राजकुमार ने कहा कि हम अपनी छत पर सो रहे थे। बिटिया भी हमारी सो रही थी। हम उतरकर दूसरे घर में छत पर पानी डालने चले गए थे। हमारे घर पर पड़ोस में रहने वाले शिव शंकर मिर्जा ने टॉफी फेंक दी थी। हमारी बिटिया ने उसे खा लिया। साधना, शालिनी और आरुषि ने भी टॉफी खाईं थीं। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद सीएचसी स्माइलपुर कड़ा ले गए थे, वहां से डॉक्टर ने रेफर कर दिया।