हमीरपुर, 24 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के त्रिलोकपुर जंगल में अलग-अलग जगहों पर दो मादा तेंदुओं के शव मिले। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक तेंदुए की मौत सिर में चोट लगने से हुई, जबकि दूसरे की मौत भूख से हुई।
उन्होंने बताया कि तेंदुए भोरंजी उपसंभाग के अंतर्गत बदैहर इलाके में देखे गए।
उन्होंने बताया कि यह इलाका तेंदुओं की गिरफ्त में था और ये जिले के विभिन्न हिस्सों में घूम रहे थे।
वन रक्षक शुभम शर्मा ने बताया कि दोनों मादा तेंदुओं के शवों की मेडिकल जांच के बाद रविवार को त्रिलोकपुर के जंगल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, मैरा ककरोल के पास मृत पड़ी मादा तेंदुआ दस महीने की थी और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई।
वन रक्षक ने बताया कि बडैहर जंगल में मिले दूसरे तेंदुए की मौत भूख से हुई।
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह जब ग्रामीण जंगल में घूमने निकले तो मैरा ककरोल में उन्हें मादा तेंदुआ दिखाई दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन रक्षक को दी और वन रक्षक मौके पर पहुंचे।
इस बीच, बडेहर क्षेत्र से भी सूचना मिली कि वहां एक मादा तेंदुआ का शव पड़ा है।
उन्होंने बताया कि शवों की भरेड़ी पशु चिकित्सालय में चिकित्सकीय जांच कराई गयी।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप